सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत श्रमिकों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अभियंता दीपक मांडल के निर्देशन में तथा कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर श्रमिकों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी। कैंप आरयूआईडीपी के बीएल गोठवाल ने कहा कि श्रमिक साथी राष्ट्रहित के विकास कार्यों में कार्य करते है। श्रमिक साथी साईट पर कार्य करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके तथा सुरक्षा कार्यक्रम में श्रमिक साथियों को सुरक्षा के उपकरणों की जानकारी देते हुए सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।