वैर में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत RKSMBK की शिक्षक अभिभावक मंथन बैठक का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) कि शिक्षक - अभिभावक मंथन बैठक ( PTM) का आयोजन प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया । राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के अंतर्गत कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा आकलन प्रथम के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गई थी ।जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऑनलाइन ही जांच किया गया और उसकी रिपोर्ट कार्ड शिक्षक अभिभावक समीक्षा बैठक में अभिभावकों के साथ साझा किया गया ।
पीटीएम प्रभारी वैदिक कुमार गोयल ने बताया कि बैठक में लगभग 345 अभिभावकों ने भाग लिया । जिनके समक्ष मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के दो-दो सेट वितरित किए गए तथा सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के माध्यम से बनवाए गए परिचय पत्रों का वितरण किया गया । शिक्षक अभिभावक बैठक में अभिभावकों ने अपने विचार प्रकट किए और कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बहुत अच्छा है तथा सभी अभिभावक विद्यालय की पढ़ाई से संतुष्ट नजर आए ।इस अवसर पर गिरधारी लाल मीणा, मनीष कुमार मित्तल ,मुकेश कुमार शर्मा , केशव देव मीणा, मानसिंह मीणा, मिथिलेश सैनी ,दीनदयाल धाकड़, रघुवीर सिंह सहित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त कक्षा अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।