जिला कलेक्टर ने पूंछरी क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई के अवसर पर गिरिराज गोवर्धन जी महाराज के लक्खी सप्त कोसी परिक्रमा मार्ग को मध्य नजर रखते हुए सप्त कोसी परिक्रमा मार्ग में आने वाले राजस्थान के पूंछरी क्षेत्र का रविवार को परिक्रमार्थियों की सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय से ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे राजस्थान के क्षेत्र में आने वाले परिक्रमा मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था महसूस न हो। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी समन्वय बनाए रखें। उन्होंने परिक्रमा क्षेत्र के आवागमन के रास्तों का अवलोकन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिक्रमा क्षेत्र के आवागमन के रास्तों को दुरुस्त रखें। जिला कलेक्टर ने जेबीबीएन एल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिक्रमा क्षेत्र में 24 घन्टें विधुत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के सचिव को परिक्रमा क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पूछरी परिक्रमा क्षेत्र में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परिक्रमार्थियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए साथ ही परिक्रमार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सुविधा के लिए परिक्रमा मार्ग में वाहनों के उचित रखरखाव हेतु वाहन स्टैंड स्थापित किए जाने के लिए निर्देश देने के साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देश दिए कि वे परिक्रमा क्षेत्र में फ्लेक्स बैनर के माध्यम से परिक्रमार्थियों को प्लास्टिक कचरा न लाने एवं अन्य कचरे को अनावश्यक रूप से न फैलाने एवं डस्टबिन में कचरा डालने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना दे।