काली मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली 108 रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार क्षेत्र के चौरा में स्थित काली मंदिर से शुक्रवार के दिन लगभग सुबह 11:00 बजे के करीब में गाजे-बाजे ढोल नगाड़े तथा हाथी घोड़े व श्री राम रथ के साथ श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई काली मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद निकली कलश यात्रा जो क्षेत्र के चौरा, भोपा बाजार, महादेवा जंगल, अदाई महादेवा,बदुरहिया, सतहवा होते हुए मझने नाला स्थित रामघाट पर पहुंचकर वहां से कन्याओं ने जल भरकर जयकारा लगाते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यात्रा का समापन किया गया
कलश यात्रा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तीर्थराज अयोध्या से पधारे यज्ञाचार्य संतोष दास त्रिपाठी यज्ञ संचालक ज्ञानेंद्र दिक्षित प्रवचन कर्ता मानस मार्तण्ड हेमंत तिवारी रहे कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र गुप्ता, पिंटू कश्यप, कृष्णा गुप्ता, राजेश पटवा ने बताया कि श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ में लगभग हजारों की तादाद में कन्याओं ने भाग लिया और उन लोगों ने यज्ञ के इस कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी कि यह यज्ञ कार्यक्रम 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा 22 अक्टूबर के दिन भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा
इसके बीच रोज सुबह 12:00 बजे से प्रवचन मुख्य अतिथि द्वारा भगवत कथा का रसपान लोगों को कराया जाएगा और शाम 7:00 बजे से रासलीला दिखाई जाएगी इस कार्यक्रम में नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन सुनीता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी सनी जायसवाल (बाबू) ,ओमप्रकाश कश्यप, रिंकू जायसवाल, मिहिर जायसवाल, हियुवा नेता अवधेश जायसवाल, सत्य प्रकाश दुबे, रामकरन राजभर,अमरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव आदि श्रद्धालु शामिल रहे नगर की चेयरमैन सुनीता गुप्ता व समाजसेवी सनी जायसवाल के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था कराई गई