नगरपालिका के कार्मिकों के साथ मिलकर पार्षद ने आमजन को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
सादड़ी (पाली, राजस्थान/बरकत खान) नगर पालिका के वार्ड नं 7 के रेबारियों की ढाणी में पार्षद व युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका ने नगरपालिका के कार्मिकों के साथ मिलकर वार्डवासियों को एकत्रित करके चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की। पार्षद राईका ने बताया कि चिरंजीवी योजना में जुड़ने पर पूरे परिवार को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा तथा 5 लाख का दुर्घटना बीमा एक साल के लिए मिलता है। लाभार्थियों को राज्य के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालो में मुफ्त ईलाज किया जाएगा एवं आगामी दिनों में चिरंजीवी योजना में महिला मुखिया को एक एंड्रॉयड मोबाइल मुफ्त व 3 साल के लिए नेट मुफ्त मिलेगा। सभी वार्डवासियों को जागरूक किया व जल्द से जल्द इस योजना में लाभ लेने का आह्वान किया।इस दौरान पार्षद नारायण राईका, थानाराम, फगाराम राईका, हरिलाल, बदाराम, फूलचंद जोशी, जालाराम, दरगाराम, जीतू, कन्हैयालाल सरगरा, कार्मिक भरत, मुकेश समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।