यूरिया खाद लेने के लिए दुसरे दिन भी उमड़ी भीड़
गुरला, बद्री लाल माली
गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पहले ही फसलें बहुत कमजोर है और समय पर खाद नहीं दिया गया तो फसलें और खराब हो जाएगी, कस्बे में युरीया खाद के सात सौ कटटे आया जिसे लेने के लिए आस पास क्षेत्रों के किसानों की दुसरे दिन भी इतनी भीड़ इकट्ठी हो गई,जिसे खाद वितरित करने में कृषि विभाग, ग्राम पंचायत, पुलिस विभाग, व्यवस्थापक व ग्रामीणों द्वारा लाईन बनाकर एक एक बेग खाद वितरित करवाया गया,खाद लेने में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,तब सहायक कृषि अधिकारी संगीता महेरानिया ,रवी कस्वा, व्यवस्थापक नारायण लाल, रामेश्वर तेली, नंदकिशोर कुमावत पंचायत समिति सदस्य, सरपंच भगवती लाल टेलर , पुलिस व ग्रामीणो की मदद से किसानों व महिलाओ की तीन लाईन लगाकर एक एक करके खाद के कटृटे वितरित किये गये ।