बैक में हुई चोरी का 24 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर तखतगढ़ का सम्पूर्ण बाजार रहा बंद, थानाधिकारी के आश्वासन के बाद आमसभा हुई समाप्त
तखतगढ़ बैंक ऑफ बडौदा शाखा की कटर से छत काटकर, स्टॉग रूम के 10 लॉकर में हुई चोरी का मामला
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) 24 दिन पूर्व कस्बे के चौराहा रोड पर स्थित बैंक ऑफ बडौदा शाखा की कटर से छत काटकर सुराख कर लॉकर स्टॉग रूम के 10 लॉकर तोड़ नकदी व जेवरात चोरी का राज नही खुलने से बुधवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रखे। तथा मुख्य बाजार में आम सभा कर नाराजगी जताई । आवश्यक सेवाओ को छोड़कर व्यापारीयो ने विरोध स्वरूप बुधवार को बाजार बंद रखे I नगर वासियो के सहयोग से व्यापारियो ने बाजार बंद रख रामदेव जी गली नुक्कड़ पर आम सभा रखी आम सभा मे बैंक ऑफ बडौदा शाखा के 10 लॉकर से चोरी की वारदात राज नही खुलने के मामले में दोपहर तक आम सभा रखी आम सभा में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए।
11 बजे थाना अधिकारी राजेन्द्र चौधरी मुख्य बाजार आम सभा में पहुंचे जहां व्यापारी व जनप्रतिनिधि तथा नगरवासी मौजूद थे| थानाधिकारी ने बैंक ऑफ बडौदा शाखा चोरी के खुलासे की इस दिशा में अब की कार्रवाई से व्यापारियो व जनप्रतिनिधियो को जानकारी से अवगत कराया, थाना अधिकारी ने सभा में आश्वासन दिया कि जल्द ही इस वारदात की खुलासा किया जाएगा। तत् पश्चात् आम सभा समाप्त हुई । सभा समाप्ति के बाद कुछ देर जनप्रतिनिधियो व नगर वासियो ने नगर की आवश्यक समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया ।