वन विभाग के ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों ने बकाया भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट में डाला डेरा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में देर शाम बुधवार को मध्य प्रदेश के 30 मजदूर परिवारों ने डाला डेरा। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जिला कटनी के गुड़ा गांव निवासी सुभाष ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के लुहारी कला क्षेत्र में फारेस्ट विभाग के ठेकेदार तेजु द्वारा 30 परिवारों से पेड़ लगाने के लिए खुदवाए गड्ढे जिसका इन गरीब मजदूरों द्वारा तकाजा करने पर उन्हें धमकी देकर भगा दिया जिसके चलते ये मजदुर अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट में पँहुचे अधिकारीयो के अभाव में मजदूरी का पैसा नही मिलने से कलेक्ट्रेरेट में छोटे छोटे बच्चो के साथ डेरा डाल रखा है ।
उधर मजदूरों के कलेक्ट्रेट पर डेरा डालने की सुचना पर एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रीय ने पीड़ित मजदूरों से बात की । उन्हें सम्बंधित थाने में ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट देने की बात कही। वही कोटडी वन विभाग से वनपाल लादू लांल भी पँहुचे ओर उनके द्वारा पीड़ित मजदूरों से बातचीत की जा रही है ।
मजदूरों के कलेजट्रेट मे होने की जानकारी होते ही एसडीएम ओम प्रभा कलेक्ट्रेट में पहुंची उन्होंने मजदूरों एवं फॉरेस्ट विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत की वही उन्होंने भूखे मरते मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था भी करवाने का संबंधित को निर्देश दिए ।