जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर 5.63 करोड़ रूपये ठगने के मामले में मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरियाणा के डॉक्टर से की थी ठगी: आरोपी के विरुद्ध जमीन की कुर्ती फर्जी रजिस्ट्री करवाने के पूर्व में भी कई मामले दर्ज आरोपी करीब 3 माह से फरार चल रहे थे
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) हरियाणा के डॉक्टर को जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर 5.63 करोड़ रू ठगने के मामले में बहरोड़ पुलिस ने लगभग तीन माह से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जिला भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह के निर्देशों के क्रम में तथा बहरोड़ डीएसपी राव आनंद के निर्देशन में थाना अधिकारी विरेंद्रपाल के द्वारा एक डॉक्टर के साथ धोखाधडी करते हुए फर्जी रजिस्ट्री करवा कर 5.63 करोड़ रू ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार 18 अगस्त को नारनौल हरियाणा निवासी डॉ. रोहतास यादव को आरोपियों द्वारा कुतीना ग्राम की जमीन को फर्जी भूधारक और फर्जी गवाह उपपंजीयन कार्यालय नीमराना में खड़ा कर डॉ. के पक्ष में फर्जी एवं कूटरचित बयनामा करवाकर डॉ. से 5.63 करोड़ रू रुपए हडप कर फरार हो गए थे।
बहरोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश सिंह राजपूत व सत्यवीर सिंह राजपूत निवासी कुतीना पुलिस थाना मांढन को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारसुदा आरोपीं जमीन के फर्जी बेचाननामा और फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में पेशेवर अपराधी हैं। आरोपी घटना के समय प्रार्थी से मोटी रकम ऐंठकर अपने परिवार सहित फरार चल रहे थे। जो बार-बार अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह परिवर्तन कर रहे थे। जिनको जयपुर से मुखबिर की सूचना व तकनीकी आधार पर दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान मुकदमा में गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से उनके आरोपी डॉ. से ठगे गए 5.63 करोड़ की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।