अखिल राजस्थान लेबोरेट्री कर्मचारी संघ निकला आदोलन की राह
मेड़ता सिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) प्रदेशध्यक्ष श्रीराम मीणा के नेतृत्व मे हुई बैठक मे कई अहम फैसले लिए गए जिसमे मुख्य रूप से 1 फ़रवरी को जिला मुख्यालय पर माननीय मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी व नागोऱ जिला अध्यक्ष महेन्द्र टेलर ने बताया कि लैब तकनीशियन संवर्ग राजस्थान सरकार कि स्वास्थ्य सेवाये के क्षेत्र मे संचालित महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के सफल किरयाहव योजना है जिसको लैब तकनीशियन 2013 से अपनी जान कि बाजी लगाकर करोड़ो जांचे कर चुके है। लैब तकनीशियन संवर्ग अपनी वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगो के निस्तारण हेतु संघर्षरत है लेकिन सरकार द्वारा लगातार संवर्ग को नजरअंदाज किया जा रहा है। लैब तकनीशियन संवर्ग लगातार गाँधी वादी तरीको से, लगातार 72 लगे लैब मे कार्य कर आंदोलन कर चुके है संवर्ग अपनी पे ग्रेड 4200, वेतन विसंगीती, पद नाम परिवर्तन जैसे कई अनेक मुद्दों पर सरकार से आंदोलन कर चुकी है पर लगातार संवर्ग को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसको लेकर जयपुर यूथ हॉस्टल मे हुई मीटिंग मे आंदोलन की नई रूप रेखा तैयार की गयी जिसमे 1 फ़रवरी को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा वही जयपुर मे 6 फ़रवरी को सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु एक दिन का राज्य स्तरीय प्रर्दशन किया जायेगा। टेलर ने बताया लैब तकनीशियन संवर्ग लगातार सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अलवा कोविड काल मे सरकार से कंधा मिलाकर अपनी जान की परवाह ना करते हुवे लगातार कार्य किया वही कोविड जैसी महामारी मे कई लैब तकनीशियन साथियों ने अपनी जान भी गवाई। सरकार से लगातार अपने संवर्ग की मांग कर रहे है।