डीग में बोलेरो की टक्कर से घायल व्यक्ति ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे में जलदाय विभाग के सामने बोलेरो गाड़ी की टक्कर से 3 फरवरी को गंभीर रुप से घायल हुए एक व्यक्ति की शुक्रवार की प्रातः जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के मौत हो गई। पुलिस ने डीग के रेफरल चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। हेड कांस्टेबल नंदराम के अनुसार मृतक विजेंदर 39 वर्ष पुत्र पूरन सिंह जाटव गांव लोधौली थाना बरसाना जिला मथुरा का निवासी था। जो कि दुर्घटना के दिन 3 फरवरी 2022 को अपने रिश्तेदार डीग निवासी नंदराम जाटव के साथ डीग बस स्टैंड के तरफ से जमुड़ा मोहल्ला की और पैदल आ रहे थे तो इसी दौरान कुम्हेर की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने विजेंद्र के टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर में आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रैफर कर दिया। भरतपुर से इलाज के बाद उसे एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के शव उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिए ड़ीग लेकर आये। इस पर पुलिस ने रेफरल चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।