सामोली रोड स्थित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर राधा कॉलोनी वासियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बा स्थित राधा कॉलोनी के वाशिंदों द्वारा सामोली रोड पर ठेका को हटाए जाने के को लेकर एसडीएम के एक माह पूर्व आदेश के बावजूद भी आबकारी विभाग ने इसकी जगह स्थानांतरित नहीं की है। परेशान एवं व्यथित राधा कॉलोनी के वाशिंदों ने एक बार फिर बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब की दुकान को स्थानांतरित करने की मांग की है।
कॉलोनी के वाशिंदों ने बुधवार को एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि सामोली रोड स्थित यह ठेका ,एक निजी विद्यालय ,धार्मिक स्थल एवं दो मैरिज होम के बीच संचालित है। ऐसे में इस रोड पर सैकड़ों श्रद्धालु एवं विद्यार्थियों का रोज का आना जाना रहता है। ठेका होने के कारण शाम को इस रोड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इस रोड पर बना रहता है। जिसके चलते महिलाओं को आने जाने में बड़ी परेशानी होती है। विद्यार्थियों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि इस कॉलोनी के बाशिंदों द्वारा एक माह पूर्व इस ठेका की जगह स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम कठूमर को ज्ञापन दिया था। एसडीएम के आदेश के बाद भी आबकारी थाना विभाग द्वारा इसकी पालना नहीं थी। और अब भी ठेका अपनी पुरानी जगह ही संचालित किया जा रहा है। कालोनी के वाशिंदों ने इस दुकान को शिघ्रता से हटाने की मांग की है।