गर्मी के भीषण मौसम में कस्बेवासियों को नहीं मिल रहा चंबल का पानी: उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) गर्मी के भीष्ण मौसम में कस्बे वासियों को नहीं मिल रहा है पानी,पानी को लेकर कस्बे के लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे है।। लेकिन विभाग के अधिकारियों का व जनप्रतिनिधियों का आमजन की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं है।। पानी की मांग लेकर आज उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा को प्रभारी मंत्री रमेश मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा।।
कामां कस्बे के लोगों ने प्रभारी मंत्री रमेश मीणा से इस्तीफा देने की मांग की।
कामां की क्षेत्रीय विधायक द्वारा आमजन को पीने के पाने की समस्या को लेकर गम्भीरता से नहीं लिये जाने के बाद कामां पंचायत समिति में की गई जनसुनवाई में आशा एवं उम्मीद के साथ आमजन द्वारा कामां क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर चम्बल का पानी उपलब्ध करवाने के लिये आग्रह किया गया था। जनसुनवाई में 15 मई तक क्षेत्र वासियों को पीने के लिये चम्बल का पानी उपलब्ध करवाने का सार्वजनिक रूप से आश्वासन दिया था।
इसके बाद भी आज दिनांक 30/05/2022 तक चम्बल के पानी की एक बूंद भी जनता को नसीब नहीं हो पाई है। जनसुनवाई में अधिकारियों को चम्बल का पानी उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये गये थे लेकिन अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया गया। मंत्री साहब ने सार्वजनिक रूप से झूठे आश्वासन देकर क्षेत्र की जनता को गुमराह किया है जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए मंत्री पद से इस्तीफा देकर क्षेत्र की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए। चम्बल का पानी नहीं मिलने तक क्षेत्रवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।