जिले से दो मंत्री हैं एक असली है एक फर्जी: धरने पर बोले शहर विधायक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा आदर्श हत्याकांड मामले में चल रहे धरने के समापन पर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में आपसी उठापटक बहुत है भीलवाड़ा जिले से दो मंत्री हैं एक फर्जी है और एक असली है फर्जी वाले मंत्री के एक विशेष चमचा है जो कि पूर्व पार्षद है उसकी भूमिका आदर्श हत्या कांड मामले में भी संदिग्ध है उसके द्वारा शहर में कई उटपटांग कार्य करवाए जाते हैं ऐसे लोगों की वजह से शहर का माहौल खराब होता है फर्जी मंत्री जी की कृपा से ही पूर्व पार्षद के सारे कार्य सिद्ध होते हैं उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए जांच होने पर बहुत कुछ सामने आने की उम्मीद है