कठूमर उपखंड मुख्यालय पर स्थित औषधालय में नहीं है चिकित्सक आमजन परेशान
कठूमर (अलवर, राजस्थान /अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कठूमर उपखंड मुख्यालय पर स्थित औषधालय में आसपास के अनेकों गांव के रोगी उपचार के लिए आते हैं। जहां मात्र एक चिकित्सक होने के चलते जिसकी सेवाएं सप्ताह में 2 दिन ली जा रही है और वर्तमान में गत 1 महीने से अनिश्चितकाल के लिए उन्हें टिटपुरी लगा दिया गया है। जिसके कारण दूर दराज से आए रहे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है वैद्य को कस्बा स्थित औषधालय में ही उनके मुख्य पद स्थापन पर लगवाने की मांग की। जिससे आमजन को स्वस्थ स्वास्थ्य के साथ राहत मिल सके। इस दौरान समोली निवासी सोहित शर्मा, भूमि दत्त शर्मा, विनोद सैनी, बाबू सिंह चौधरी, आदि मौजूद रहे।