नौकरी छोड़ इस जोड़े ने शुरू किया समोसे बेचना: अब प्रतिदिन कमाते 12 लाख
समोसे की दुकान ने उनका जीवन ही बदल दिया रिपोर्ट के मुताबिक वह हर माह हजारों समोसे बेचते हैं और उनका सालाना टर्नओवर 45 करोड़ यानी 12 लाख रुपए प्रतिदिन है निधि और शिखर के पास पहले से ही देश भर में लगभग 40 स्टोर हैं
बेंगलुरु
बेंगलुरु के इस जोडे ने साबित कर दिखाया की समोसे बेचकर लाखों की कमाई की जा सकती है। जी हां इस जोडे ने लाखों के पैकेज की नौकरी 2016 में छोड़कर समोसे की दुकान खोली और अब सालाना लगभग 45 करोड का टर्नओवर कर रहे हैं
हम बात कर रहे हैं निधि सिंह एवं शेखर वीर सिंह की जिनकी मुलाकात हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के दौरान हुई। शिखर में हैदराबाद से एमटेक किया वेब आइकॉन में प्रिंसिपल साइंटिस्ट की नौकरी शुरू की वही निधि 30 लाख रूपए के सालाना पैकेज पर गुरुग्राम की फार्मा कंपनी में काम कर रही थी उन्होंने फार्मा सेक्टर में 17000 की सैलरी से कैरियर का आगाज किया था शादी के बाद इस जोड़े ने स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया उन्होंने समोसा सिंह के नाम से वेंचर शुरू किया। जिसके लिए अपना घर तक बेच दिया। अपनी पूरी जमापूंजी लगाकर उन्होंने समोसा बेचने का काम शुरू किया। चुनौतियों को पार करने के बाद आज समोसे की दुकान ने उनका जीवन ही बदल दिया रिपोर्ट के मुताबिक वह हर माह हजारों समोसे बेचते हैं और उनका सालाना टर्नओवर 45 करोड़ यानी 12 लाख रुपए प्रतिदिन है निधि और शिखर के पास पहले से ही देश भर में लगभग 40 स्टोर हैं वो अपने बिज़नेस को और आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं