गेहूं से लदे 2 ट्रक चुराने वाले तीनों आरोपी पकड़े, 960 बोरी गेहूं जप्त

थाना भेडाघाट अंतर्गत गेहूं से लदे 2 ट्रक चुराने वाले तीनों आरोपी पकड़े गये, दोनों ट्रकों में लोड 960 बोरी गेहूं , 1 ट्रक तथा 1 ट्रक के कटे हुये पार्ट्स कीमती 22 लाख रूपये के जप्त--

Feb 26, 2023 - 11:20
Feb 26, 2023 - 11:20
 0
गेहूं से लदे 2 ट्रक चुराने वाले तीनों आरोपी पकड़े,   960 बोरी गेहूं जप्त

भेडाघाट, जबलपुर(सत्येंद्र बर्मन)

थाना भेड़ाघाट में गेहू की बोरी से भरे 2 ट्रको के अलग-अलग दिनांक को चौरी होने का मामला समाने आया जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 960 बोरी गेहू,1 ट्रक और 1 ट्रक के कटे हुये पार्ट्स कीमती 22 लाख रूपये के जप्त करने में सफलता प्राप्त की है दोनों ट्रको को बोरी गेंहू लोड कर कांटा करवाने ले जाया गया था लेकिन रैक न लगने के कारण गाड़ी का कांटा नही हुआ तो ट्रक को खड़ा कर चले गए और जब सुवह वहां जाकर देखा तो ट्रक वहां नहीं मिले    

पहली ट्रक चौरी की घटना थाना भेड़ाघाट में 4-2-23 को वीरेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी सरस्वती कलोनी चेरीताल कोवताली में दर्ज करवाई गई ने रिपोर्ट दर्ज करायी और दूसरी घटना ट्रक चौरी की घटना 18-2-23 को रत्नेश अग्रवाल निवासी न्यू आदर्श कालोनी एम आर 4 रोड लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई

कार्यवाही:- इन घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपु सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/नगर पुलिस आधीक्षक कैंट शशांक (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि ट्रक चालक बाली उर्फ रसीद मोहम्मद चेरीताल निवासी जोगेश उर्फ योगेश विश्वकर्मा तथा मंजूर बहना निवासी ठक्कर ग्राम के साथ घटना दिनॉक 22-1-23 को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था,  गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये जोगेश उर्फ योगेश पिता बनारसीलाल  उर्फ बनवारी विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी चेरीताल एवं मंजूर पिता समसुद्दीन बेहना उम्र 34 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम तथा बाली उर्फ रसीद मोहम्मद उम्र 33 वर्ष निवासी रद्दी चौकी  को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो गेहू से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच जी 4782 को चोरी कर गोसलपुर स्थित किराये के गोदाम में छिपाकर रखना बताये तथा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में लोड गेहूं को आपस में बांट कर रिछाई स्थित खंडरनुमा मकान में तथा मंजूर ने अपने ट्रांसपोर्ट में छिपाकर रखना बताते हुये ट्रक को आजमगढ उत्तर प्रदेश के ग्राम मदेपुर में पाट्सों में  खुलवाना बताये, आरोपिये की निशादेही पर गोसलपु में छुपकर रखे गये ट्रक जिसमें 480 बोरी गेहूॅ लोड था तथा रिछाई स्थित खण्डरनुमा मकान एवं मंजूर के ट्रांसपोर्ट से 480 बोरी गेहूॅ तथा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 के कटे एवं खुले हुये पार्ट्स, टायर, रिंग, डीजल पंप, हैड ब्लाक आदि कीमति लगभग 22 लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपियों की उपरोक्त दोनों प्रकरणो में विधिवित गिरफ्तारी की गयी है। 

                  उल्लेखनीय है कि योगेश उर्फ जोगेश विश्वकर्मा पूर्व में जिला नरसिंहपुर में ट्रक चोरी में पकड़ा जा चुका हे। जोगेश उर्फ योगेश विश्वकर्मा एवं मंजूर बहना के 1-1 ट्रक भी चलते हैं।

 उल्लेखनीय भूमिका- पतासाजी करते हुये गेहू से लदे 2 ट्रक चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान, एव निरीक्षक रामअशीष यादव, प्रधान आरक्षक रूपेश, जयशंकर चौहान, दिनेश डहेरिया आरक्षक आदित्य की सराहनीय भूमिका रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................