नौगांवा तहसील के सुन्हेड़ा गाँव में त्रिदिवसीय रामकथा का आयोजन
नौगांवा,अलवर(छगन चेतिवाल)
श्रीहरि कथाकार योजना द्वारा आयोजित (त्रिदिवसीय राम कथा) ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल तक पहुंचे पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि इस प्रोग्राम का आयोजन एक नई आशा, नई ऊर्जा, नई जागृति को लाने के लिए समर्पित है
राष्ट्र के नव-निर्माण हेतु खुशहाल भारत का स्वप्न साकार करने हेतु सन् 1989 से निरन्तर कार्यशील एकल अभियान वनवासी गाँवों में परिणामजनक कार्य कर रहा है हमें प्रकृति माँ ने सब कुछ दिया
अपार प्राकृतिक एवं खनिज सम्पदा, गोधन, पशुधन, विशाल धरती, शारीरिक ऊर्जा एवं धार्मिक जन जागृति के लिए एकल अभियान जैसे प्रोग्राम इनके जरिए हम श्रीहरि कथाकार योजना के माध्यम से गाँव-गाँव में तीन दिवसीय श्रीराम कथाओं का आयोजन कर समाज जागृति का एकल अभियान अलख जगा रहा है यह प्रोग्राम24 अप्रैल से 26 अप्रैल2023 तक रामगढ़ संकुल के संच नौगांवा के सुन्हेड़ा गाँव में त्रिदिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भव्य कलश यात्रा एवं रामदरबार की भिन्न-भिन्न प्रकार झांकियों का प्रदर्शन रहेगा यह प्रोग्राम सुन्हेड़ा श्री हनुमान जी मंदिर परिसर पल होगा इस मौके पर पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी प्रवेश गुर्जर (पपला) भीम सिंह चेतीवाल शमशेर सिंह सैनी सैनी समाज वह सुनहेडा गांव के गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे