सतीश प्रजापत के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए बोरावड़ कस्बे में निकाला केंडल मार्च, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ निवासी सतीश प्रजापत को गत 6 अप्रैल को मकराना बोरावड़ मार्ग पर गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बोरावड़ कस्बे में केण्डल मार्च निकाला। यह केण्डल मार्च कस्बे के जाटाबास चौराहा, नया बाजार, जलेबी चोक होते हुए बोरावड़ पुलिस चोकी तक निकाला गया। पुलिस चोकी पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की गई।
नारेबाजी में सतीश प्रजापत के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाने लगे। बोरावड़ चोकी इंचार्ज मदनगोपाल ने बताया की सतीश के हत्यारे को कुचामन से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकाश भाकर ने कहा की इस केण्डल मार्च को शांति पूर्ण निकाल कर सतीश प्रजापत के साथ होना एकता का परिचय दिया है। इस दौरान पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित, जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर, समीम खत्री, गजेंद्र बोथरा, महेश सेन, दिनदयाल, राजीव सहित भारी संख्या में कस्बे वासी उपस्थित रहें।
- सतीश प्रजापत को न्याय दिलाने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
वहीं मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ निवासी सतीश प्रजापत को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। उक्त मामले में सर्व समाज ने मकराना उपखंड कार्यालय पहुँच कर सतीश प्रजापत को न्याय दिलाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम मकराना उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक रूपाराम मुरावतीया ने कहा की जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर सच्चाई का पता लगाया जाए।
इस मौके पर विधायक रूपाराम मुरावतीया, पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित, सरपंच संघ नागौर जिला अध्यक्ष प्रकाश भाकर जुसरी, भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापत, समस्त कुम्हारान पंचायत कुचामन अध्यक्ष राजकुमार फौजी, कर्नल केसरी सिंह, मुस्लिम अकलियत जमाअत के अध्यक्ष आशु गोरी, कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष किशन प्रजापत नादोली, बोरावड़ नगर पालिका अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, उपाध्यक्ष समीम खत्री, छः गाँव माली समाज अध्यक्ष भंवरलाल गहलोत, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतीय, पूरणमल (सुरेश कुमावत), पूर्व सरपंच बजरंग गुर्जर, सीए राजीव सौलंकी, सत्यनारायण व्यास, सीताराम सैनी, पवन सोनी, गंगाराम मेघवाल, पंडित विमल पारीक, मृतक के परिवार के सदस्ये भी मौके पर उपस्थित थे।