अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रोली ने उजाडा परिवार:पिता सहित 4 की मौत
बहतु कला थाना अंतर्गत सुण्डयाना गांव के पास एक बजरी से भरे ट्रैक्टर-टोली की टक्कर से टेंपो में सवार एक ही परिवार के 4 जनों की मौके पर मौत हो गई। जिनमें तीन बच्चे व मृतक पिता शामिल हैं गंभीर रूप से घायल बच्चों की मां का कठूमर सीएचसी पर इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को आग लगा दी- ग्रामीण तीनों बच्चों के शवों को सड़क पर रख प्रदर्शन करने लगे जिस पर ग्रामीणों से वार्ता कर प्रशासन की सहमती रात्रि करीब 2 बजे जाकर बनी ।तब शवो को कठुमर सीएचसी पहुचाया गया
कठूमर,अलवर(अशोक भारद्वाज)
कठूमर- भनोखर सड़क मार्ग पर बहतु कला थाना अंतर्गत सुण्डयाना गांव के पास एक बजरी से भरे ट्रैक्टर-टोली की टक्कर से टेंपो में सवार एक ही परिवार के 4 जनों की मौके पर मौत हो गई। जिनमें तीन बच्चे व मृतक पिता शामिल हैं गंभीर रूप से घायल बच्चों की मां का कठूमर सीएचसी पर इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को आग लगा दी मौके पर पहुंची बहतु कला थाना पुलिस की जीप पर भी पथराव किया गया। इधर आग बुझाने पहुंची खेरली दमकल पर भी पथराव कर उसके शीशे फोड़ दिए अग्निशमन के चालक बमुश्किल मौके से जान बचाकर भागे और इधर ग्रामीण तीनों बच्चों के शवों को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे हैं
सूचना मिलने पर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान एवं खेरली कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर प्रशासन की सहमती रात्रि करीब 2 बजे जाकर बनी ।तब शवो को कठुमर सीएचसी पहुचाया गया
जानकारी के अनुसार ग्राम सुण्डयाना निवासी मुरारी पुत्र करण सिंह जाति राय उम्र 45 वर्ष जो अपने बीमार बच्चे को कठूमर दिखाकर अपने निजी टेंपो से वापस लौट रहा था कि सुंडयाना मोड़ के पास मंडावर की ओर से आते हुए एक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने रात्रि आठ बजे लापरवाही से चलाते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठी उसकी पुत्री कृष्णा उम्र 14 वर्ष, पुत्र नितेश उम्र 12 वर्ष, पुत्र गौरव उम्र 10 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। और स्वयं मुरारी ने कठूमर सीएचसी पर आकर दम तोड़ दिया मुरारी की पत्नी लाडबाई को कठूमर सीएचसी पर उपचार जारी है
घटना की सूचना मिलने पर सूण्डयाना सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगा दी। साथ में मृतक का टैम्पो में भी आग लग गई। सूचना मिलने पर बहतुकला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिस पर भी पथराव किया गया। इधर आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन खेरली से भेजा गया, उस पर भी पथराव कर गाड़ी के शीशे आदि तोड़ दिए अग्निशमन के दल के कर्मचारियों ने बमुश्किल से अपनी भागकर जान बचाई इधर सूचना मिलने पर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर एवं डीएसपी अशोक चौहान कठूमर थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा खेरली थाना प्रभारी महावीर सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने अवैध खनन बजरी को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय दिलाने की प्रशासन से मांग की जानकारी के अनुसार अवैध बजरी खनन के चार टैक्टर एक 4 ट्रैक्टर एक साथ चल रहे थे और तीन ट्रैक्टर आगे निकल गए और चौथे अंतिम ट्रैक्टर ने टेंपो की टक्कर मारी और ट्रैक्टर चालक आगे के ट्रैक्टरों में बैठकर मौके से फरार हो गया इधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मुरारी निहायती गरीब परिवार से और टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के परिवार में एक सबसे बड़ी पुत्री बच्ची हुई है जो घटना के समय गांव में थी ।