महा जनसंपर्क अभियान के तहत ब्यावर विधानसभा का व्यापारी सम्मेलन एवं वरिष्ठ जनों के साथ टिफिन बैठक कार्यक्रम
ब्यावर,अजमेर (जीतेन्द्र ठठेरा)
केन्द्र की मोदी सरकार के गौरव में 9 वर्ष पूर्ण होने पर चल रहे भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज ब्यावर विधानसभा का व्यापारी सम्मेलन एवं वरिष्ठ जनों के साथ टिफिन बैठक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय सांसद दिया कुमारी व जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने शिरकत की भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि आज अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत भवन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बोलते हुए क्षेत्रीय सांसद दीया कुमारी ने कहा कि 60 साल के कांग्रेस के कुशासन बनाम 9 साल विकास के भाजपा शासन में देश ने बहुआयामी प्रगति और तरक्की की है दीया कुमारी ने कहा कि देश की जनता को डायरेक्ट बेनिफिट देने के लिए बिजोलिया सिस्टम खत्म करने के लिए माननीय मोदी जी की महत्वाकांक्षी जनधन योजना में 48 करोड़ बैंक खाता खोलकर सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ बिना भ्रष्टाचार के जनता तक पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है जल जीवन मिशन के तहत देश के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में जो जल बिन थे उन घरों में अमृत जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना मोदी सरकार की है इस देश के 20 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि की पहुंचाने की बात हो या किसानों कि आय दुगुनी करने के लिए फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना हो प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी कृत संकल्पित है सांसद दिया कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरना काल में और उसके पश्चात जहां विश्व के सिरमौर देशों की अर्थव्यवस्था दे गई वही भारत कि केंद्र सरकार ने कोरोना के कठिन समय में 120000 करोड़ का बजट जनता को समर्पित कर किसी देश की अर्थव्यवस्था को हिलने तक नहीं दिया 80 करोड़ जनता तक संकट के समय राशन पहुंचाने का काम केंद्र की बेमिसाल सरकार ने किया है। दीया कुमारी ने कहा कि आज भारत विश्व के शक्तिशाली 4 देशों में शुमार है कृति कांग्रेस के शासन में भारत की हैसियत दोयम दर्जे के देश की थी श्रीमती दीया कुमारी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने जिस प्रकार देश का रक्षा बजट बढ़ाकर और उन्नत तकनीक से सेना का सुदृढ़ीकरण किया है जिससे आज भारत विश्व की सूरत शुद्र गौतम सेना बन गई है देश में सड़क मार्ग का जाल बिछाना हो या अन्य कोई भी आधारभूत विकास हो उसके लिए धन की कोई कमी नहीं है जबकि पिछली सरकारें अपने कार्यकाल में केवल धन की कमी का रोना रोती रहती थी श्रीमती दीया कुमारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस के शासनकाल में जिस तरीके से घोटाले हुए आमजन से कांग्रेस की सरकार नहीं घोटालों की सरकार से पुकारता था
व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं का उत्तर देते हुए श्रीमती दिया कुमारी ने कहा की राजस्थान में जीएसटी अधिकारियों के माध्यम से कांग्रेस की सरकार व्यापारियों को परेशान कर रही है आए दिन व्यापारियों के यहां टारगेट बनाकर जिस प्रकार से सर्वे किए जा रहे हैं वह निंदनीय है। व्यापारी सम्मेलन के पश्चात वरिष्ठजनों के साथ टिफिन बैठक कार्यक्रम में भी दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी कुशल क्षेम पूछी एवम पार्टी की वर्तमान नीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
आज इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कानावत, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल डूंगर सिंह रावत देवेंद्र सिंह चौहान कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक शर्मा तिलक सिंह रावत,सत्येंद्र यादव, संतोष जागृत,नवल मुरारका बुद्धराज शर्मा,बृजकिशोर शर्मा, राकेश नरूका,अरिहंत कंकरिया,रामेश्वर गहलोत विकास बुरड़ ,राजेश्वरी यादव, कंचन रावत, लीला रावत, ,पिंकी कुमावत रेखा कुमावत मुन्नी देवी गहलोत मंजू गहलोत,बुलबुल , हंसराज शर्मा रवि चौहान वीरेंद्र सिंह राठौड़ मनोज तंवर रमेश अरोड़ा अरिहंत , ललित आसरवा दीपक चौहान जितेंद्र ठठेरा, यज्ञेश शर्मा रामेश्वर गहलोत प्रकाश माली विजय दगदी सज्जन चौहान रंजीत सांखला पुष्पेंद्र यादव, रणजीत सांखला, संतोष दगदी, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज आयोजित व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों में दीपक झवर ,राजेंद्र खंडेलवाल अनिल भराड़िया नारायण हेड़ा ,पवन रायपुरिया बसंत जांगिड़ ,तिलक महेश्वरी, गिरिराज जंवर, अमरचंद मुंदड़ा, कपिल कोठारी ,अजय खंडेलवाल, राधा मोहन जोशी,इत्यादि व्यापारी बंधु उपस्थित थे,
वरिष्ठ भाजपाजनो में दौलतराज जैन, हरिश्चंद शर्मा, गोविंद जी अग्रवाल,लक्ष्मण जी हुडा, बलवंतसिंह मुछल,रमेश राठौड़, बाबूलाल धोलपुरिया इत्यादि उपस्थित थे।