राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला नीति के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ काकुली चौधरी ने बताया कि प्रकृति का पोषण करने वाली एवं सभी में चेतना का संचार करने वाली इस वर्षा ऋतु में महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने हेतु महाविद्यालय परिसर में तैयार की गई जैविक खाद का प्रयोग करते हुए छायादार एवं फूलदार वृक्षों कदंब, गुलमोहर, शीशम इत्यादि के वृक्ष लगाए। प्राचार्य डॉ. काकुली चौधरी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए भविष्य में वृक्षारोपण कार्य के लिये प्रोत्साहित किया। उसी दौरान छात्रों ने पेड़ों की रक्षा हेतु शपथ ली। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम एनएसएस इकाई 'अ' प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता एवं इकाई 'ब' की प्रभारी डॉ रुक्मणी देवी के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। संकाय सदस्य डॉ. दुर्गेश नंदिनी, सुश्री ममता शर्मा, श्रीमती गीता एवं जितेंद्र कुमार ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी।