सीआरपीएफ जवान के सम्मान में उदयपुरवाटी में निकली तिरंगा यात्रा ,हजारों लोग हुए शामिल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में सीआरपीएफ जवान के सम्मान में तिरंगा यात्रा उदयपुरवाटी थाने से निकाली गई l तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तिरंगा यात्रा घुमचक्कर,नई सब्जी मंडी,चुंगी नम्बर तीन , सात बत्ती चौक ,से राजपूतों के मोहल्ला निवासी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप सिंह के घर पहुंची तिरंगा रैली के दौरान शहीद रामस्वरूप अमर रहे अमर रहे ,के नारे गूंजते रहे जब तक सुरज चांद रहेगा रामस्वरूप सिंह तेरा नाम रहेगा गुंजे,आप को बता दें कि शुक्रवार को डयूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से रामस्वरूप सिंह का निधन हो गया रामस्वरूप सिंह को सिल्चर व कोलकाता में गार्ड ऑफ देकर उनकी पार्थिव देह को शनिवार दोपहर जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया था l वहीं पार्थिव देह रविवार को उदयपुरवाटी पहुंची इस दौरान थाने से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से निकाली गई शहीद रामस्वरूप सिंह को सामाजिक कार्यकर्ताओ व समाज सेवी लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी रविवार को बणी मोहल्ले में स्थित श्मशान घाट पर उनके बड़े पुत्र युगल सिंह ने मुखाग्नि दी तथा अंतिम संस्कार किया गया l
सीआरपीएफ बटालियन के डीसी जगदीश प्रसाद यादव व इंस्पेक्टर बलबीर धनकड़ ने अपने जवानो के साथ गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी l शहीद रामस्वरूप सिंह 147 बीएन सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे उनके दो बेटे युगल सिंह व छोटा पुत्र गोपाल सिंह है l एक पुत्री है जिसका नाम सोनू कंवर है पत्नी ग्रहणी है तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है l तिरंगा रैली में मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा, रविन्द्र भड़ाना,राजेन्द्र मारवाल पार्षद, राजेन्द्र ढेनवाल पार्षद, रविन्द्र सिंह शेखावत, उदयपुरवाटी एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक रामप्रताप पुलकित,वैध विमलेश शर्मा,मोहन सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह, बनवारी लाल सैनी ,दशरथ सिंह शेखावत, प्रहलाद सिंह शेखावत , पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी,कुबेर सिंह शेखावत,गजराज सिंह पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजू खान,कजोड़ सिंह शेखावत,बंशी सिंह , मनमोहन सिंह ,बशेशर लाल सैनी,जीवण सिक्का, इस्माइल कुरेशी ,मोहम्मद वसीम ,जमील कुरैशी आरिफ ,मोहन मेघवाल,मदन लाल असवाल,अमित शर्मा,झबर सिंह शेखावत,राजपाल सिंह शेखावत,शिवपाल सिंह शेखावत,ज्ञान सिंह शेखावत,श्याम लाल सैनी ,सहीत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए