बिजली कटोती से परेशान किसानों ने पांचवी बार भाजपा नेता जय आहूजा के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ उपखंड के बाम्बोली गांव स्थित 11/33 जीएसएस पर करोड़ों रुपए के ट्रांसफार्मर दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। नतीजा यह है सामने कि इलाके में 72 घंटे से किसानों को बिजली नहीं मिल रही है, जिससे उनकी फसल के लिए सिंचाई नहीं हो पा रही है ।आज सैकड़ों किसानों ने भाजपा नेता जय आहूजा के नेतृत्व में बंबोली जीएसएस पर प्रदर्शन किया और किसानों के लिए बिजली की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की । भाजपा नेता जय आहूजा ने बताया कि जातपुर के सैकड़ों किसान बाम्बोली जीएसएस पर पहुंचे और प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि यहां उद्योग नगर इलाके के केमिकल जॉन से बिजली आ रही है ,यह लाइन 35 साल पुरानी है यहां लाइनमैन भी नहीं रहता। उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी लाइन को देखते हुए बिजली विभाग को दूसरी बैकअप लाइन डालनी चाहिए जिससे किसानों को पूरी लाइट मिल सके। इसके अलावा 72 घंटे से जातपुर,धान खेड़ा सहित कई गांव बिजली से परेशान हैं
वहां किसानों को बिजली नहीं मिल रही है किसान पांचवी बार प्रदर्शन के लिए आए हैं ।किसानों की फसल सूख रही है ।उन्होंने बताया कि बाम्बोली जीएसएस पर करोड़ों के उपकरण बर्बाद हो रहे हैं ।उन्होंने जीएसएस पर स्थाई लाइनमैन लगाने की मांग की है।ट्रांसफार्मर में ऑयल नहीं है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोडो़ यात्रा के समय एक दिन भी बिजली नहीं गई, लेकिन यात्रा समाप्त होते ही अब किसानों को बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन में दशा नहीं सुधरी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।