खोहरा चौहान सरकारी मिडल स्कूल से दो बच्चो का राज्यस्तरीय खो-खो टूर्नामेंट में हुआ चयन
66 वी जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता टूर्नामेंट (14 वर्षीय) मे खोहरा चौहान टीम रही तीसरे स्थान पर विजेता
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की सरकारी मिडल स्कूल खोहरा चौहान से अलवर जिले की खो-खो टीम मे राज्य स्तर पर टूर्नामेंट मे खेलने के लिए दो बच्चो का चयन हुआ है। खोहरा चौहान टीम प्रभारी विकास भारती व दीपक कुमार शेरसिया ने बताया कि हमारी स्कूल के बच्चो ने खो खो टीम मे अलवर जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए हमारी स्कूल से दो बच्चो का चयन अलवर जिले की टीम मे हुआ है जो अलवर जिले से राज्य स्तरीय खो खो टीम (14 वर्षीय) मे खेलेंगे।
मिडिया को बताया कि आशिष बलाई कक्षा-7 से व रोहित कुमार मीना , कक्षा-8 से है ये दोनो बच्चे राज्य स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट मे अलवर जिले से खेलने जायेगे। इस बात को लेकर पूरे शाला स्टाफ मे व गांव खोहरा चौहान मे खुशी की लहर छायी हुई है और बच्चो को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सभी के द्वारा शाबाशी दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि खोहरा चौहान स्कूल टीम (14 वर्षीय) खो खो टूर्नामेंट मे जिला स्तर पर खेलने के लिए गयी थी जिसमे सेमीफाइनल मैच तक भी पहुंच गई थी इस तरह से यह टीम जिला स्तरीय खो खो खेल टूर्नामेंट मे तीसरे स्थान पर विजेता रही और अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए जिला स्तरीय निर्णायक टीम ने खोहरा चौहान टीम से दो बच्चो का जिला स्तरीय टूर्नामेंट टीम मे दो बच्चो का सैलेक्शन हुआ है।