ग्राम पंचायत सौंख व बड़ौदाकान में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग में उमड़ा जनसैलाब
कठूमर,अलवर(अशोक भारद्वाज)
उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने महंगाई राहत कैंप प्रशासन गांवों के संग अभियान में महिलाओं और दिव्यांग लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अलग व्यवस्था की। रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत लाभार्थियों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान देखी गई। शिविर में विधायक बाबूलाल बैरवा ने आमजन को जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। ब्लॉक स्तरीय आलाधिकारी सुबह से ही कैंप में जमे रहे। इधर ग्राम पंचायत सौंख, बडौदाकान में जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप में संजना जाटव जिला पार्षद ने भी भाग लिया और संजना जिला पार्षद ने महंगाई राहत कैंप में जनता से वार्तालाप कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही कैंप में पंजीकृत महिलाओं व पुरुषों को गारंटी कार्ड दिए।
शिविर में तहसीलदार राजेश मीणा,योगेश टांक, विष्णु बंसल, वर्षा मीणा, मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी,कठूमर विधानसभा कांग्रेस प्रभारी शादी खां, कठूमर ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बोराम गूर्जर, कठूमर ब्लॉक प्रभारी गोपाल जायसवाल,अध्यक्ष कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार, गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक हरभजन ठेकेदार ,समाजसेवी संदीप शर्मा बहरामपुर सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।