सैक्स चैटिग के दो ठग गिरफ्तार, डेढ लाख, एटीएम ,पोसमशीन, मोबाइल, बरामद
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी- थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में पुलिस ने बीती रात्रि को गश्त के दौरान ठगी की रकम निकालने के ए.टी.एम के साथ दो ठगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ लाख रूपये, दो मोबाइल, सिम, एटीएम ,खाते सम्बधित साक्ष्य व सैक्स चेटिग के जरिए ठगी का उपकरण बरामद किए है।
थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया है कि वांछित अपराधियों की धरपकड की कार्यवाही हेतु गांवो मे गश्त की जा रही थी। मुखबिर खास से सूचना मिली की गांव फतेहपुर में आनलाईन ठगी करने वाले दो व्यक्ति ए.टी.एम पर बैठे है । पुलिस के मोके पर पहुचने पर दोनो भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौहम्मद आमिर पुत्र उमरदीन मेव निवासी रावलका, मुबीन पुत्र श्री सिरदार मेव निवासी रावलका को गिरफ्तार कर छानवीन शुरू कर दी। जिन पर पोस मशीन,दो एन्ड्राईड मोबाईल मिले।जॉच करने पर विभिन्न लोगों से पैसे के लेन देन सम्बन्धी चैट है। व्हाटसप व प्रोफाईल बनी हुई तथा अलवर सहित अन्य बैको के खातो के विवरण व पंजाब नेशनल बैंक पहाडी सहित 7 खाते जुडे हुए पाऐ फेसबुक पर महिला की प्रोफाईल, फेसबुक मैसेंजर एप पर विभिन्न अनजान लोगों से लुभावनी बातें तथा नग्न अवस्था में विडियो काल करने सम्बन्धी चैट के साक्ष्य पाऐ गए है। कब्जे से डेढ लाख रूपये नकद, एटीएम मशीन की तीन चाबी बरामद की गई है। पूछताछ में एटीएम मशीन का संचालन मौहम्मद आमिर द्वारा करना बताया गया तथा एटीएम लोकेशन हरियाणा के सिंगार बस स्टैण्ड जो ताहिर पुत्र श्री हाजी ईब्राहिम जाति मेव निवासी साहपर खेडा थाना झिरका फिरोजपुर के नाम से लिया हुआ है। उसके बाद इस एटीएम का स्थान परिवर्तन कर फतेहपुर गांव मे लगा दिया गया है।