भांजी का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाला मामा गिरफ्तार: पुलिस ने 4 घंटे में लड़की कोबरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा
गुरुग्राम (देहली) पुलिस ने अपनी ही 12 वर्षीय भांजी को कैब में बैठाकर अपहरण कर उसके माता-पिता से फिरौती मांगने के मामले में चार घंटे ही आरोपी को धर दबोच लिया। वहीं लड़की को भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया। आरोपी ने लड़की को घुमाने के बहाने किडनैप किया था और उसे कहा कि माता-पिता को मत बताना उन्हें सरप्राइज देंगे। ऐसे में लड़की ने भी अपने परिजनों को नहीं बताया और उसके साथ कैब में बैठकर चुपके से चली गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कैब के सीसीटीवी फुटेज चेक की और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ लिया। वहीं पुलिस आरोपी को शनिवार की शाम को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
घूमने ले जाने के बहाने ले गया मामा - सेक्टर-10ए थाना में शिकायत मिली कि सेक्टर-37डी से उसकी 12 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता द्वारा वाट्सऐप पर मैसेज कर उससे 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी। एसीपी नवीन शर्मा के निर्देशन कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को चार घंटे के अंदर ही फाजिलपुर गांव स्थित एक पीजी से गिरफ्तार कर लिया और अपहृत की गई लड़की को भी आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान धीरज (25 वर्ष) के रूप में हुई। उसने पूछताछ में बताया कि वह शिकायतकर्ता का साला है और चार-पांच दिन से ही अपनी बहन व जीजा के पास ही रह रहा था। उसने अपनी भांजी को कहा कि शुक्रवार की शाम को घूमने चलेंगे और अपने पापा व मम्मी को नहीं बताना और उन्हें सरप्राइज देंगे। लड़की भी उसकी बातों में आ गई और निर्धारित समय पर लड़की घर से बाहर आ गई। आरोपी एक ओला गाड़ी बुक करके लड़की को उसमें बैठाकर ले गया। आरोपी लड़की को फाजिलपुर ले गया और वहां पर अपने एक दोस्त से एक दिन के लिए पीजी लिया था। यह लड़की को लेकर वहां पहुंचा और व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतकर्ता अपने जीजा से ही 25 लाख रुपए की फिरौती मांग ली।