गायत्री शक्तिपीठ दौसा के तत्वाधान में ग्रह यज्ञ ग्रह उपासना कार्यक्रम हुआ आयोजित
दौसा (राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) दौसा जिला मुख्यालय पर रविवार को गृहयज्ञ गृहउपासना कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ दौसा के तत्वाधान में 108 कुंडीय गौमय सुगम गायत्री यज्ञ श्याम मंदिर के सत्संग भवन, नई मंडी दौसा में रखा गया। गायत्री परिवार के सुभाष शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज , हरिद्वार द्वारा घर घर यज्ञ कराने के पीछे उद्देश्य है कि जनमानस का परिष्कार हो। समाज में फैली बुराइयों का नाश हो। वातावरण शुद्ध हो।लोगों की बिगड़ी मनोवृत्ति ठीक हो। हम सब भाईचारे से रहे। मिलजुल कर रहे।
यही संदेश परम पूज्य पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी ने हमें दिया। 108 कुण्डीय सुगम यज्ञ ( सूक्ष्म यज्ञ) को मूर्त रूप देने में गायत्री परिवार के श्री सुभाष चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा(रेंजर), रमेश लाटा, रूपनारायण मोरिया, श्री मोहन वैद्य, सुनील खूंटेटा, रामजी लाल जी,छगन लाल जी ,महेंद्र शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, कमल पटेल, नाजिर अनिल शर्मा रमा बहिन जी सहित दर्जनों परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।