प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव के सानिध्य मे सरकारी सीनियर स्कूल भूडा में वृक्षारोपण किया
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की भूडा पंचायत मुख्यालय पर रा.उ.मा.वि. भूडा में वृक्षारोपण किया गया।
प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव ने विधार्थियो को एवं ग्रामीण लोगो को वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए बताया कि कोरोनाकाल मे प्राणवायु आक्सीजन के सिलेंडरो के लिए आमजन तडफते हुए नजर आए तथा शहरी क्षेत्र मे तो आक्सीजन मिल पाना ही मुश्किल हो गया था क्योकि शहरो मे पेड पौधे कम ही पाये जाते है और ग्रामीण क्षेत्र मे तो आक्सीजन गैस की कमी कोरोनाकाल मे भी नही आई थी क्योंकि शहरो की बजाय ग्रामीण क्षेत्र मे वृक्षारोपण अधिक है इसलिए हमे पेडो की अन्धाधुन्ध कटाई नही करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि वृक्षारोपण से ही हमे वर्षा , फूल , फल , छाया और दवा औषधीय प्राप्त होती है।
इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव व मुकेश मीना, हुकमसिंह गुरूजी, धर्म सिंह मीना, कुलवंत व सभी स्कूल स्टाफ के द्वारा व विधार्थियो के द्वारा गमले के पौधे लगाये गये और प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव ने बताया कि अभी हम और भी बहुत सारे पेड़ पौधे लगायेंगे तथा समस्त विद्यालय परिवार के साथ पेड़ो का पौधरोपण किया गया ।
मिडिया को यह जानकारी भूडा सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव के द्वारा दी गई है।