बिजली की कम वोल्टेज को लेकर रैणी कस्बे के जागा मोहल्ला वासियो ने रैणी एईएन को सौंपा ज्ञापन
मौके पर जाकर जांच कराई जावेगी यदि कम वोल्टेज की शिकायत पाई गई तो प्रस्ताव लेकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखा दिया जावेगा--रैणी एईएन अशोक कुमार
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी नगरपालिका क्षेत्र के जागा मोहल्ले में कम वोल्टेज आने से परेशान होकर जागा मोहल्ला के लोगों ने शुक्रवार को रैणी एईएन अशोक कुमार जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर बिजली वोल्टेज मे सुधार के लिए ज्ञापन में लिखा है कि कम वोल्टेज के कारण बच्चे रात को पढ़ नहीं पा रहे हैं वहीं घरेलू उपकरण कूलर पंखे आदि भी धीरे धीरे चलते हैं जिससे कारण लोगों को खासी परेशानी होती है लोगों ने बिजली व्यवस्था में सुधार की सख्त मांग की है जिस पर रैणी एईएन ने मिडिया को बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जावेगी तथा यदि वास्तव मे ही कम वोल्टेज का मामला पाया जाता है तो प्रस्ताव भिजवाकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान कमलकांत जागा,लोकेश जागा,संतोष सैन,चुन्नीलाल,संजय,राकेश,किलाण,राहुल,बबलू,सोनू,विजय,सूरज,मनीष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी आरएसईबी एईएन अशोक कुमार जागिंड के द्वारा दी गई है।