एएसआई ने पत्रकारों से बदसलूकी: पत्रकारों ने डीजीपी के नाम सौंपा ज्ञापन
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक शर्मा/ मुकेश शर्मा) भिवाड़ी पुलिस जिला के तिजारा थाने में एक दिन पूर्व पत्रकारों के साथ थाने के एक एएसआई के द्वारा की गई बदसलूकी एवं अभद्र व्यवहार का विरोध करते हुए गुरुवार को भिवाड़ी एवम् तिजारा क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने डीजीपी के नाम एडिशनल एसपी विपिन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि तिजारा क्षेत्र के गांव बेरला के एक मामले में जानकारी लेने के लिए एक न्यूज चैनल के पत्रकार आसिफ खान व कश्मीर सिंह तिजारा थाना गए थे। थाने के अंदर जब पुलिस उप निरीक्षक जसवीर सिंह से मामले की जानकारी चाही तो जसवीर सिंह पत्रकारों पर भड़क गए और एक पत्रकार की कॉलर पकड़कर उसे गाली गलौज करने लगा। साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर बंद करने की धमकी दे डाली एवं दोनों ही पत्रकारों को जसवीर सिंह ने करीब आधे घंटे तक थाने में बैठाए रखा। बाद में धमकी भरे लहजे में पुलिस थाने में दोबारा नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ दिया। इस मामले को लेकर तिजारा एवम् भिवाड़ी के सभी पत्रकारों ने कड़ा विरोध जताते हुए तिजारा थाने के एएसआई जसवीर सिंह के खिलाफ जांच करा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। भिवाड़ी जिला एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी प्रेम बहादुर के नाम जांच के आदेश किए हैं एवं पत्रकारों को आश्वासन दिया गया है कि मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।