डबल्यूआरआरसी एवं शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा लंपी स्किन रोग से बचाव हेतु बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में गायों को खिलाए गए आयुर्वेदिक औषधियों से बने लड्डू
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक शर्मा) डबल्यूआरआरसी एवं शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा लंपी स्किन रोग से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गायों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक विभाग राजस्थान द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप दालचीनी पाउडर, सोंठ पाउडर, काली मिर्च पाउडर, तुलसी के पत्ते एवं गुड़ आदी ओषधियों से बने लड्डू आज भवानी तोप चौराहा अलवर स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में सत्तर गायों को खिलाए गए,डबल्यू आर आर सी अध्यक्ष विवेक जसाईवाल एवं शुभेच्छा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ विजय मंडोवरा ने बताया की लंपी स्किन डिजीज एक विषाणु जनित रोग है एवं हर विषाणु संक्रमण की तरह इसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर काफी हद तक कम किया जा सकता हैं, इसी क्रम में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा रोग प्रकोप से पूर्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, रोग ग्रसित पशु के शीघ्र ठीक होने आदी हेतु कुछ आयुर्वैदिक मिश्रण पशुपालन विभाग को इलाज के साथ सुझाए हैं उसी क्रम में आज द्वित्य दिन ये लड्डू खिलाए गए ,डबल्यू आर आर सी सचिव सूरज राजपूत एवं शुभेच्छा फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया की अब लगातार जिले में इसी तरह के लड्डू गायों को खिलाए जाएंगे, इस अवसर पर उपनिदेशक बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि डबल्यू आर आर सी एवं शुभेच्छा फाउंडेशन संस्थाओं द्वारा यह एक बेहतरीन शुरुवात की गई है, साथ ही कहा कि इसे एक अभियान के रूप मे चलाए जाने की जरूरत है, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ रमेश चंद मीना ने बताया की उपचार के साथ इस प्रकार के आयुर्वैदिक मिश्रण को खिलाने के अन्य जिलों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं अतः सभी समाज सेवी संस्थाओं, भामाशाहों आदी से इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की
इस दौरान उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ मुरारी लाल मीना, डॉ सौभाग्यदीप शर्मा, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ रविकान्त राणा, डॉ मनेन्द्र सिंह, डॉ मोहित गुप्ता, गिरीश बंधु शर्मा, डबल्यू आर आर सी से उपसचिव रवि शर्मा, मयंक खुराना उपस्थित रहे लड्डू बनाकर तैयार करने में शशांक झालानी , धीरज कटारिया सुरेंद्र, चंदन आदी ने सहायता की