ईमित्र प्लस मशीन ओपरेटर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) गुरुवार को उपखंड डीग की ग्राम पंचायत अऊ में जनसुनवाई शिविर के दौरान ई मित्र प्लस मशीन संगठन की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष धनेश कुमार के नेतृत्व में मनरेगा योजनान्तर्गत सरकार द्वारा नवसृजित कम्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्ति दिये जाने को लेकर एसडीएम हेमंत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के दौरान ई मित्र प्लस मशीन ऑपरेटरों ने बताया कि प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में उनके द्वारा आमजन को ई मित्र संबंधी लगभग 200 सेवाऐं दी जा रही हैं।उनके द्वारा समय समय पर बेबकास्टिंग के माध्यम से आमजन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है।
वहीं प्लस मशीनों पर नियमित बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जा रहीं हैं मगर उन्हें कुछ भी मेहताना नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते उन्हें परिवार के पालन पोषण में आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है।हाजिरी पूर्ण न होने पर उन पर पैनल्टी तक लगा दी जाती है।ई मित्र प्लस मशीन ऑपरेटरों ने ज्ञापन के दौरान बताया कि अपनी मांगो की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने को लेकर उनके द्वारा प्रदेश की राजधानी में 2 मार्च को बाईस गोदाम व 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक 5 दिवसीय धरना दिया गया।सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कुछ मांगों को पूरी किये जाने को लेकर सहमति भी बनी मगर आज तक उनकी पालना नहीं की गई है।ई मित्र प्लस मशीन ऑपरेटरों ने इससे पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर सचिन शर्मा को भी ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सोंपा।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जावेगा तब ई मित्र प्लस मशीन पर काम बंद रखा जायेगा।ज्ञापन के दौरान प्लस मीशन ओपरेटर योगेश शर्मा टिंकू सिंह तालेवर हरिओम सिंह धनेश श्यामसुंदर गजेन्द्र सिंह विष्णु कुलदीप सैंनी मदन मोहन सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये दर्जनों की संख्या में ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटर मौंजद रहे।