बहरोड़ को जिला बनाने के लिए नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक शर्मा) बहरोड़ को जिला बनाने के लिए नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले नारनौल रोड़ पर स्थित एक निजी मैरीज होम में कांग्रेस नेता डा. आर.सी. यादव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि जनसंख्या एवं भौगोलिक क्षेत्र की स्थिति में बहरोड़ जिला बनने लायक है। इसके आस पास पांच औद्योगिक क्षेत्र आते हैं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से जुडा होने के साथ-साथ हरियाणा सीमा से जुडा हुआ है। यहां लगातार बढ़ते जा रहे अपराध को देखते हुए जिला बनाना चाहिए। यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि बहरोड़, नीमराना, मुंडावर, बानसूर व कोटकासीम को मिलाकर जिला बनाना चाहिए। यहां से प्रतिमाह करोड़ों रुपयों को राजस्व सरकार को मिलता है। बहरोड़-नीमराना को जिला बनाने के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे, उद्यमियों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी, लघु उद्योग बढ़ंगे, युवा उद्यमी बनेगें। राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। पिछले 15-20 सालों से आम जनता, जन प्रतिनिधि, विभिन्न राजनैतिक दल, सामाजिक संगठनों के द्वारा बहरोड़-नीमराना को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को बहरोड़ को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता डा. आर.सी. यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार अदिति सुरोलिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नपा पार्षद प्रदीप यादव, पूर्व पार्षद विकास यादव, विजय पाल यादव, बिक्रम सिंह चैहान, दलीप सिंह अधाना, राजसिंह यादव, धर्मवीर आर्य, रवि सैनी, कृष्ण सैनी, अवदेश, राव मोहित, जयप्रकाश, अंकित शर्मा, अशोक, नवीन गोठला, बदलुराम, वंश शर्मा, अनिश यादव, देवराज सिंह, बलराज, कृष्ण कुमार, मुकेश यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।