गण्डाला में राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ आयोजित
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक शर्मा) प्रदेश में आज राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत गण्डाला में प्रतियोगिता समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच कमला सोनी ने की और मुख्य अतिथि बहरोड़ विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह चैहान तथा विशिष्ट अतिथि भामाशाह नेतराम यादव, रामरतन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य वीरप्रभा यादव, पूर्व प्रिंसीपल महावीर सिंह यादव और विनोद शास्त्री रहे। मुख्य अतिथि चैहान के द्वारा समापन की घोषणा के साथ ही ध्वजा अवतरण व राष्ट्र गान के बाद खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी विद्यालय परीसर में विजेता टीम को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और प्रधानाचार्य मनजीत यादव के नेतृत्व में विद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों का फूलमाला से तथा सहयोग करने वाली निर्णायक टीम पूर्व शारीरिक शिक्षक सुजान सिंह यादव, रतिराम प्रजापत, रोहिताश्व यादव सहित शारीरिक शिक्षक लालचन्द और सुमन यादव आदि को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विकास अधिकारी ने स्कूल प्रशासन की मंाग पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालय परीसर में शौचालय बनवान की बात कही। मंच संचालन व्याख्याता मुकेश शास्त्री ने किया।