गणतंत्र दिवस पर उपजिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने ध्वजारोहण कर ली मार्च पास्ट की सलामी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जहां ध्वजारोहण उप जिला कलक्टर हेमंत कुमार ने ध्वजारोहण कर एनसीसी परेड की सलामी ली। उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से स्वतंत्रता संग्राम और देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर सपूतों को याद रखते हुए राष्ट्र के निर्माण एवं एकता अखंडता मेअपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने भामाशाह मनोज पाराशर सहित उत्कृष्ट सेवा करने वाले 30 कार्मिको एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार प्रजापत नायब तहसीलदार पुष्कर सिंह पालिका के अधिशासी अधिकारी नटवर बसवाल ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी शहर कोतवाली प्रभारी दौलत राम साहू सदर थाना प्रभारी हवा सिंह सहित विभिन्न विभागों के संस्था प्रधान शिक्षक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय पर पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिआ ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एएसपी रघुवीर सिंह कविया ने, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर बीसीएमओ हिमांशु पाराशर ने रेफरल चिकित्सालय पर डॉ मानसिंह ने, पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर ने, राजीव गांधी केंद्र सिनसिनी पर सरपंच राजाराम सिनसिनी ने अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर ने की, राजीव गांधी केंद्र कोरेर पर सरपंच देवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सामई में सरपंच गजाधर शर्मा ने ग्राम पंचायत बहज मे सरपंच सुभाष बाबू ने खेड़ा ब्राह्मण में सरपंच समय सिंह ने प्रेम भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोहन लाल शर्मा प्रेम ने हिंदी पुस्तकालय समिति पर अध्यक्ष मान सिंह यादव ने लोहागढ़ साहित्य समिति पर अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा चंद्र ने ध्वजारोहण किया।