बगड तिराया पुलिस चौकी थाने में हुई क्रमोन्नत: मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने किया उदघाटन
रामगढ (अलवर, राजस्थान/राधेश्याम गेरा ) रामगढ विधान सभा क्षेत्र के बगड तिराया पर चल रही पुलिस चौकी को मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। जिसका आज थाने के रूप में शनिवार को मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने किया उदघाटन। इस अवसर पर बोलते हुए जुबेर खान ने पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि यंहा थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। यंहा के लोगों को अभी तक अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए एमआईए थाने जाना पड़ता था उससे निजात मिलेगी।
यंहा थाना खुलने से अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को शिघ्र गिरफ्तार किया जा सकेगा। बगड़ तिराया से अलवर, मथुरा, आगरा, रामगढ, दिल्ली सडक मार्ग बने हुए हैं और सडक मार्ग पर होने वाली दुर्घटना स्थल पर पुलिस शीघ्र पंहुच सकेगी और रोड जाम जैसी घटना होने से रोक सकेगी।
उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम और एडिशनल एसपी सरिता सिंह सहित,डीएसपी कमल मीणा ,थाना अधिकारी धीरेन्द्र ,एमआईए थाना अधिकारी बनवारी लाल मीठा, एसडीएम अनुराग हरित सहित आला अधिकारी और प्रधान नसरु खान, पुष्पेंद्र धाबाई,पंचायत समीति सदस्य बबली पंडित, सरपंच अजीत सिंह, गोवर्धन शर्मा, कल्लू खान, रहमू खान ,जयसिंह जाटव सहित क्षेत्र के अनेक जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।