वैर थाना अधिकारी ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर थाना परिसर में थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर की अध्यक्षता में सीएलजी एवं सुरक्षा सखियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें कस्बे में चल रही आपराधिक प्रवृत्तियों की रोकथाम को लेकर व्यापार मंडल एवं कस्बे वासियों ने थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर से अपील की। कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज गति से कस्बे के सकरे रास्तों से होते हुए चालक निकालकर ले जाते हैं जिससे गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं सुरक्षा सखियों की महिलाओं ने भी थाना प्रभारी से बताया कि ग्रामीण इलाकों में आपराधिक प्रवृत्तियां रोकने की पुलिस को सूचना दी जाती है लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं करती । सीएलजी सदस्यों ने थानाधिकारी को अवगत कराया कि कस्वा के बाजार,बस स्टैण्ड ,पर तेज़ गति से मोटरसाइकिल को चलाने वालों कार्यवाही अमल में लाई जाये। अन्त में थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने सभी सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखीयों का आभार व्यक्त किया। बैठक में किशन लाल धाकड़,जल्ली सैनी आढ़तिय,छैलविहारी गोयल, त्रिलोक चंद गोयल, जगदीश चौधरी पूर्व सरपंच जीवद, हेतराम शर्मा सिरस,अन्जू जीवद, नीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।