ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का शातिर बदमाश रेलवे फाटक के पास चढा रामगढ पुलिस के हत्थे: पश्चिम बंगाल -उड़ीसा की सिम लेता था काम
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रेलवे फाटक के पास मोबाइल पर ऑनलाइन ठगी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ थाना पुलिस ने लोकल एक्ट की कार्यवाही की गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी की अलवर मार्ग स्थित रेलवे फाटक के समीप ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का एक युवक सुनसान जगह पर मोबाइल से ठगी कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर एएसआई बंसीलाल व महबूब खान और देवी सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे अलवर मार्ग स्थित फाटक के समीप पहुंचे । यहां एकांत में एक युवक मोबाइल फोन व्हाट्सएप चैट में व्यस्त मिला, पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा।
युवक के पास से दो मोबाइल और पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य से जारी सिम कार्ड एवं मोटरसाइकिल बरामद की । एएसआई बंसीलाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात गश्त के दौरान सूचना पर अलवर मार्ग स्थित रेलवे फाटक के समीप पहुंचे। यहां एकांत में इरफान नामक युवक मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप चैट में व्यस्त मिला। आरोपी से पूछताछ में तलाशी में पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य से जारी सिम कार्ड बरामद हुए हैं पूछताछ में जाहिर हुआ कि आरोपी इरफान पुत्र रुजदार निवासी जगडका थाना नगर भरतपुर ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड है एवं दर्जनों ठगी की वारदात कर चुका है पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड मांगा है और भी वारदात खुलने की आशंका है
पुलिस थाना रामगढ़ के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात गश्त के दौरान सूचना पर अलवर मार्ग स्थित रेलवे फाटक के समीप पहुंचे । यहां एकांत में इरफान नामक युवक मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप चैट में व्यस्त मिला । आरोपी से पूछताछ में तलाशी में पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य से जारी सिम कार्ड बरामद हुए हैं पूछताछ में जाहिर हुआ कि आरोपी इरफान ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड है एवं दर्जनों ठगी की वारदात कर चुका है पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है