सिरमौर गांव के समीप 5 गायों से भरे टैम्पों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर चढ़ते समय ग्रामीणों ने पकड़ा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गोविंदगढ़ रामगढ़ रोड के सिरमोर गांव के समीप से एक्सप्रेस वे पर ठूंस ठूंस कर भरी 5 गायों से भरे टैम्पों के चढ़ते समय आज सुबह ग्रामीणों ने टैंपू को रोक ड्राइवर को पकड़ा। ड्राइवर ग्रामीणों को धोखा दे चाबी छोड़ भाग गया।
ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दे सरपंच को बुलाया।मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश वर्मा ने टैम्पों में ठूंस ठूंस कर भरी गायों को देख रामगढ़ थाना पुलिस को दी सूचना। रामगढ थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच टैंपू को जप्त कर गायों सहित टैम्पों को रामगम थाने ले गई ।
गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे गौ तस्करों के लिए सहूलियत का रास्ता बना हुआ है। इस मार्ग से गौ तस्कर आए दिन राजस्थान से हरियाणा और यूपी गोकशी के लिए बेरोकटोक गायों को ले जाते हैं ।
ग्राम पंचायत सिरमौर सरपंच सुरेश वर्मा ने बताया कि मुझे ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक्सप्रेस वे पर चढ़ते समय गायों से भरे एक टेंपो और चालक को पकड़ा है। मैं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचा और देखा कि ठूंस ठूंस कर उसमें 5 गाय भरी हुई थी मैंने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी रामगढ़ थाना पुलिस ने टेंपो और गायों को जप्त कर रामगढ़ थाने ले गई ।