चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं आम रास्ता खोलने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) ओजागर तालाब से मांकडिया सीमा तक चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा जिसमें आम रास्ता बंद होने के कारण आम जनता को आने जाने में दिक्कत होती है और पशुओं के लिए रिजर्व चारागाह भुमि पर भुमाफियो व अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से मवेशी के लिए चारागाह भुमि नहीं के बराबर है इसी समस्या को देखते हुए आज औजागर के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें बन्द रास्ते खोलने व चारागाह भुमि से अतिक्रमण हटाने व भुमि अधिनियम 91 की कार्रवाई करने के लिए कहाँ गया इसके बारे में पहले कही बार पटवारी व सरपंच को अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई कारोई से सांगवा रोड ओजागर चौराये पर के पास चारागाह भूमि पर पत्थर डाल कर अतिक्रमण कर रखा है। आम रास्ते खोलने व चारागाह भुमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की