गांव गांव में खड़ी होंगीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टोलियां - राधेश्याम क्रांति
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कोसी रोड स्थित सिंघल मैरिज होम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित हुई|जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री राधेश्याम क्रांति रहे एवं अध्यक्षता बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख रामेश्वर कलावटा ने की|
बैठक को सम्बोधित करते हुए राधेश्याम क्रांति ने कहा कि चैत्र माह में रामनवमी के अवसर पर समस्त हिंदू एवं सम सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए गांव-गांव और गली-गली में संपर्क किया जाएगा बजरंग दल प्रांत गोरक्षा प्रमुख रामेश्वर कलावटा ने कहा कि गांव गांव में समिति बनाकर सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा जाएगा जिन गॉवो और प्रखंडों में टोली नहीं है वहां शीघ्र ही समिति गठित की जाएंगी सभी समाजों के कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जोड़कर उन्हें विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिससे सामाजिक समरसता का भाव बढे क्षेत्र में विभिन्न असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए समय-समय पर ज्ञापन देकर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमले, गोकशी, धार्मिक स्थलों के साथ तोड़फोड़ जैसी घटनाओं पर यदि जल्द लगाम नहीं लगी तो रचना तैयार कर उपखंड कार्यालय कामां पर प्रदर्शन किया जाएगा |