आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करता वोकल फोर लोकल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड एवं बूथ स्तर तक सुना, 94 वे संस्करण में मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए वोकल फोर लोकल का विशेष महत्व बताया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गणेश मंडल में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार आयोजित किया गया उन्होंने 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह को याद करते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करने की घोषणा की, इसी दिन सर्जिकल स्ट्राइक की भी याद ताजा कराई ,मन की बात आयोजन में प्रधानमंत्री ने चितो के नामकरण पर भी सुझाव मांगे, उन्होंने अभावग्रस्तो कि हौसला अफजाई कर उन्हें ऊपर उठाने में मदद करने की सलाह दी ,देश के कई टूर्नामेंट में दिव्यांगों ने परचम फहराया है,नई शिक्षा नीति से साइन भाषा को महत्व दिया जाएगा लोकल फॉर वोकल संदेश ध्यान में रखते हुए मजदूरों को रोजी-रोटी मिले ,दुकानदारों को उनका परिवार चलाने के लिए छोटे-मोटे व्यापारियों की आजीविका चल सके शिल्पकारो के हाथों में काम हो को लेकर बापू की जयंती पर इस अभियान को और तेज किया जाएगा खादी ग्रामोद्योग से बने सामान खरीदें जिससे आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके
इस अवसर पर मन की बात के जिला संयोजक विजय हिंगोरानी, सह संयोजक लादू लाल गुर्जर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ,पूर्व महामंत्री रोशन मेघवंशी, मंडल संयोजक मन की बात के चंद्र प्रकाश पाराशर, सह संयोजक गोपाल पारीक, जिला जिला कार्यालय से कार्यक्रम सह प्रभारी गोपाल लोहार, जिला कार्यालय प्रभारी जगदीश सेन,गोपाल खंडेलवाल, उमेशसिंह चौहान, राधेश्याम आचार्य, कन्हेयालाल पाराशर, एसएस शेखावत, मंजू पालीवाल, लक्ष्मी कमर ,अनुराधा कंवर ,पार्षद इंदु बंसल, सुमित्रा पोरवाल ,शारदा आचार्य, रोशनी गौतम, कौशल्या कंवर, डिंपल शर्मा हेमकंवर ,शीलू शर्मा, टिल्लू शेखावत, रजनी चुंडावत, कमलेश कंवर, सीमा कंवर, शोभा कवर, आशा कानावत पदम कमर पिंकी कांवर गुलशन कवर अनु रेखा पाराशर हनसा कवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे