आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा मानसून को देखते हुए तैनात किए स्वयंसेवक
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा )
आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में आगामी मानसून को देखते हुए दिनांक 15 जून 2023 से 30 सितंबर 2023 तक जिले में संचालित होने वाले बाढ़ नियंत्रण उप नियंत्रण केंद्रों पर round-the-clock 24 घंटे सातों दिन प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को बाढ़ बचाओ दलों पर राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित मानदेय पर तैनात किया गया है। जिला बाढ़ नियंत्रण नियंत्रण केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले बचाव दलों में आवश्यकतानुसार नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की तैनाती हेतु संबंध में जिला कलेक्टर महोदय को अधिकृत किया गया है। बाढ़ बचाव दलों में तैनात किए जाने वाले शिक्षकों को मानदेय का भुगतान आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के बाढ़ राहत मद 2245 से किया जाएगा। इसमें जिला मुख्यालय एवं उपखंड स्तर पर कुल 90 प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक तैनात किए हैं नारायणपुर क्षेत्र में भरत लाल गुर्जर, राम सिंह गिराटी, अमीर लाल गुर्जर को तैनात किया गया है।