जिला स्तर पर पहली रैंक हासिल करने पर एवं अन्य होनहार विद्यार्थियों की निकली स्वागत रैली
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) जय भारती विद्या मन्दिर स्कूल के 10वीं कक्षा में जिले में पहला ओर राज्य स्तर पर तीसरी जगह हासिल करने वाले सहित अन्य होनहार विद्यार्थियों की स्वागत रैली निकाली गई। विधालय के निदेशक एवं संचालक रेवतीरमण शर्मा ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में जय भारतीय विद्या मंदिर के होनहार बच्चों ने राज्य स्तर पर तृतीय एवं जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल कर विद्यालय एवं जहाजपुर का नाम रोशन किया है। इन बच्चों की होंसला अफजाई के लिए स्कूल द्वारा रैली निकाली गई।
रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रियवंदा गौतम, विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सत्र 2021-22 में विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र निखिल पारासर ने 98.50 % अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम एवं राज्य में तृतीय रैंक हासिल कर जहाजपुर का नाम रोशन किया। इसी विधालय के छात्र अनुज जोशी- 93.50 %, रूद्र आर्य- 93.00 %, छात्रा पायल- 92.50 % एवं क्षितिज मीणा - 91.00 % अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।