दूसरे गांव की सरहद में 10वीं क्लास का स्टूडेंट घुसा तो मुर्गा बनाकर लकड़ी से पीटा, थप्पड़ मारते रहे
बांसरौली और गांगरौली गांवों के युवकों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है। दोनों गांवों के लड़कों के बीच दुश्मनी इतनी है कि वे एक-दूसरे के गांव में एंट्री भी नहीं कर पाते हैं।
नदबई, भरतपुर
भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गाँव में छात्र अपने मित्र के पास नोटबुक लेने गया तो गाँव की सरहद में घुसते ही वहां मौजूद लडको ने उसे रोक लिया और जमकर पिटाई की छात्र को मुर्गा बनाकर पिटा लकड़ी से पीटा, थप्पड़ मारे यही नही मारपीट करने वाले लडको ने घटना का वीडियो बना कर वायरल भी कर दिया ।वायरल विडियो छात्र के चाचा के सामने 27 सितंबर को भतीजे की मारपीट का वीडियो सामने आया तो अपने भतीजे से इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि गांगरौली गांव के रहने वाले लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और कहने लगे कि वो गांव में क्यों आया । मामला सामने आने के बाद चाचा ने नदबई थाने में बदमाश लड़कों के खिलाफ 28 सितंबर को थाने में शिकायत दी।
यह पूरा मामला भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांगरौली गांव में 25 सितंबर का बताया जा रहा है जहाँ लड़के को मुर्गा बनाकर इसलिए पीटा गया कि वह गलती से दूसरे गांव की सरहद में घुस गया था। यहां मौजूद लड़कों ने उसे रोका और जमकर पिटाई की। वह माफी भी मांगता रहा लेकिन लड़के माने नहीं और थप्पड़ मारते रहे।
बांसरौली और गांगरौली के छात्र गांव के ही गायत्री उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ते है।। उसका एक दोस्त गांगरौली गांव में रहता है। दोनों गांव के बीच करीब 5 किलोमीटर की दूरी है। रजत ने बताया कि 25 सितंबर को ट्यूशन के बाद वह गांगरौली में रहने वाले अपने दोस्त के यहां नोटबुक लेने गया था।
जैसे ही वह गांगरौली गांव के बॉर्डर में घुसा, वहां मौजूद जतिन, सचिन, अभिषेक और निशांत नाम के लड़के ने उसे रोक दिया। इसके बाद बाइक से उतार गालियां देने लगे और पिटाई शुरू कर दी। रजत ने बताया कि लड़कों ने मुझे मुर्गा बनाया और लकड़ी से जमकर पिटाई की। माफी मांगने के बाद भी वे नहीं माने और पिटाई करते रहे वह बार-बार कहता रहा कि अब वो गांव में नहीं आएगा लेकिन लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी।
वायरल विडियों ने किया खुलासा :- लडको ने मारपीट के साथ ही इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद रजत के चाचा के सामने 27 सितंबर को भतीजे की मारपीट का वीडियो सामने आया तो रजत से इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि गांगरौली गांव के रहने वाले लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और कहने लगे कि वो गांव में क्यों आया । मामला सामने आने के बाद चाचा मुकेश ने नदबई थाने में बदमाश लड़कों के खिलाफ 28 सितंबर को थाने में शिकायत दी।
नदबई थाना अधिकारी सुरेश सारन ने बताया कि दोनों गांवों के युवकों के बीच पुरानी रंजिश भी चल रही है। गांगरौली के युवकों को लगा कि रजत उन लड़कों के साथ है, जिनसे इनका झगड़ा चल रहा है। इसके बाद उन्होंने रजत के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।