गोवर्धन गेट पर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के दौरान: वर्जिश कर रहे दो युवको से टकराई मोटरसाइकिल 3 घायल
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के गोवर्धन गेट पर रविवार की सुबह एक बाइक सवार भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के चक्कर में सड़क पर ही वर्जिश कर रहे दो युवकों से टकराकर वाइक सहित सड़क पर गिर गया। जिसमें दोनो युवकों के साथ बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें मोके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर आरबीएल हॉस्पिटल भरतपुर रेफर कर दिया गया ।जबकि घायल दोनो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार राम सिंह 45 बर्ष पुत्र चंदन सिंह जाट निवासी गोवर्धन गेट कस्बा डीग बाइक पर दूध लेने बहज की तरफ जा रहा था इसी बीच बहज की तरफ से आ रही भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के चक्कर में वह सड़क पर बर्जिश कर रहे गांव बहज निवासी निशांत पुत्र करतार सिंह 17 वर्ष व गुलशन पुत्र वीरी सिंह 17 वर्ष टकराकर सड़क पर जा गिरा। जिसमें बाइक सवार सहित वर्जिश कर रहे दोनो युवक घायल हो गए। रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। बाइक सवार राम सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया। जबकि दोनों युवकों निशांत व गुलशन को जिनके मामूली चोटें आई थी प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।