विधायक के प्रयासों से कठूमर कस्बा नगरपालिका घोषित: मुख्यमंत्री ने की घोषणा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज): स्थानीय विधायक बाबूलाल बैरवा के प्रयासों से कठूमर कस्बे को नगर पालिका घोषित करने की बहु प्रतीक्षारत मांग को गुरुवार को बजट बहस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूरा किए जाने पर कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई ।और लोगों ने पटाखे फोड़ कर व मिठाई बांटकर कठूमर के नगरपालिका होने का जश्न मनाया। सरपंच शेर सिंह मीणा ने नगरपालिका घोषित होने पर विधायक का आभार जताया है।
कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया कि कि क्षेत्रवासियों का एक बड़ा सपना पूरा हुआ है। कठूमर के नगरपालिका होने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और अधिक बजट मिलेगा। इस पास गांव इसमें शामिल होने से ग्रामीण इलाकों का भी विकास होगा। उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा 10 फरवरी को प्रस्तुत किए गए राज के बजट में कठूमर के नगर पालिका घोषित नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों मे भारी निराशा हुई थी। और कस्बे के लोगों ने सरपंच शेर सिंह मीणा के साथ खेरली निवास पर विधायक बाबूलाल बैरवा से कठूमर को नगरपालिका बनाने की मांग की। इस पर विधायक बाबूलाल बैरवा ने कठूमर को नगरपालिका कराने का आश्वासन दिया। और गुरुवार को बजट बहस में नगरपालिका की घोषणा हो गई। इधर विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा ने बताया कि बजट बहस में ग्राम पंचायत मुख्यालय टिटपुरी, गारू, सौंख उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है। सरपंच हरवीर चौधरी, राजेश सुरेंद्र गोयल, श्रीभान सिंह ने भी विधायक व विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा का आभार जताया है। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद थे।