महिला एंव बाल विकास विभाग ने किया पोषण मेले एवं पोषण रैली का आयोजन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) पंचायत समिति परिसर के सभागार में पोषण मेले व पोषण रैली एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मेले का शुभारंभ गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर व विकास अधिकारी यशवंत शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पोषण के बारे में चर्चा व पोषण तत्वों से सम्बंधित व्यजनों का प्रदर्शन किया गया,जिसमे 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन उत्सव व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली कार्यकर्तों को पारितोषिक वितरण किये गए। इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने कहा कि समय और मौसम के अनुसार अपने खानपान और रहन-सहन में बदलाव बहुत जरूरी है समय पर खाने में पोषण तत्व व रोगों से बचाव के लिए सभी को सजग रहना चाहिए। इधर स्वच्छता मिशन के मनोज भारद्वाज ने कहा स्वच्छता को सर्वप्रथम अपना दायित्व मान कर अपने शरीर व आसपास साफ-सफाई रखने रखने व आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी यशवंत शर्मा,मनोज भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महाराम दौराता ,सीडीपीओ आशा गुर्जर, महिला पर्यवेक्षक व विभाग के कर्मचारी दिलीप शर्मा, कुलदीप सिंह राणा,राजेश शर्मा, सुरेन्द्र मीणा,आकाश शर्मा अनेक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रहे रही।